Friday, January 21, 2011

चीन में तेल, गैस का विशाल भंडार मिला


चीनी भूगर्भशास्ति्रयों को दक्षिण चीन सागर में तेल और गैस का एक बड़ा भंडार मिला है। इसके अलावा चीन से सटे कुछ समद्री हिस्सों में भी तेल और गैस का भंडार मिला है। समाचार पत्र चाइना डेली ने सोमवार को भूमि और संसाधन मंत्री के हवाले से लिखा है कि पूर्वोत्तर चीन, उत्तरी चीन और तिब्बत के पठार में स्थित कुछ बेसिनों में तेल और गैस का विशाल भंडार मौजूद है। मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर चीन के झिंजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में 192.7 अरब टन कोयले का विशाल भंडार मिला है। इसके साथ ही झिंजियांग और मंगोलिया में भी यूरेनियम के चार भंडार मिले हैं। मंत्री ने एक सम्मेलन में कहा कि हालिया खोजों ने चीन में भावी खोजों की दिशा निर्धारित कर दी है। उन्होंने कहा कि दक्षिण चीनी सागर और किलियन की पहाडि़यों में पहली बार ऊर्जा का एक नया संसाधन प्राकृतिक गैस हाइड्रेट भी मिला है। दक्षिण-पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में लिथियम कार्बोनेट का एक भंडार मिला है।


No comments:

Post a Comment