Tuesday, December 28, 2010

बिजली संयंत्रों के लिए चीनी उपकरण मंगाना तकलीफदेह

भारत के निजी क्षेत्र द्वारा चीन से बड़ी मात्रा में विद्युत संयंत्र उपकरणों के आयात के आर्डर देने पर चिंता जताते हुए शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक एमआर श्रीनिवासन ने इसे तकलीफदेह बताया है। परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एमआर श्रीनिवासन ने बताया कि जब चीनी प्रधानमंत्री हाल ही में भारत यात्रा पर आए थे तो हमारे निजी क्षेत्र की तरफ से चीन से 30 हजार मेगावाट से 40 हजार मेगावाट के विद्युत संयंत्रों के उपकरण मंगाने के लिए आर्डर दिए गए। परमाणु ऊर्जा आयोग के मौजूदा सदस्य श्रीनिवासन ने संकेत दिया कि भारत ने चीन से पहले विद्युत संयंत्र के उपकरण बनाना शुरू कर दिया था, लेकिन चीन इस क्षेत्र में अपने दम पर तेजी से बढ़ा है और उसके पास इतनी क्षमता है कि वह बड़े आर्डर ले सकता है और प्रतिस्पर्धा में सभी को मात दे सकता है। उन्होंने कहा, हम देश को चीनी उपकरणों के आधार पर बिजली नहीं देना चाहते। श्रीनिवासन ने कहा कि वह चीन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उनका मानना है कि देश को भारतीय उपकरणों के आधार पर बिजली मिलनी चाहिए। श्रीनिवासन ने कहा कि इस क्षेत्र में साम‌र्थ्य विकसित करने में लंबा समय लगता है

No comments:

Post a Comment